आदिवासी लोक कलाओं एवं गुफा चित्रों से प्रेरित बिजौले की एकल प्रदर्शनी आज से

By AV News

उज्जैन। वरिष्ठ चित्रकार मुकेश बिजौले की एकल चित्र प्रदर्शनी एथनिक रिदम शीर्षक से शैलजा आर्ट गैलरी गुडग़ांव में आयोजित की गई है। चित्रकार डॉ. आर. पी. शर्मा ने बताया कि मुकेश की कलाकृतियां आदिवासी लोक कलाओं एवं गुफा चित्रों से प्रेरित है। जहां बोल्ड स्ट्रोक एवं जीवंत रंग उनकी कृतियों में चमकते हैं।

शैलजा आर्ट गैलरी गुडग़ांव द्वारा प्रायोजित कला प्रदर्शनी में कुल 29 चित्र समाहित हैं। प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ देश के प्रसिद्ध कला समीक्षक एवं कवि प्रयाग शुक्ल द्वारा 17 फरवरी को शाम 5 बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी 5 मार्च तक कला रसिकों के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी गुडग़ांव में आयोजित होने पर डॉ. अल्पना भट्ट, राधा किशन वाडिया, अक्षय आमेरिया, बृज खरे, डॉ. अभिषेकसिंह तोमर, एल. एन. सिंहरोडिय़ा, दीपक शर्मा, अनिल देवलासे आदि ने बिजौले को बधाई प्रेषित की है।

Share This Article