सडक़ पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक टकराई, तीन की मौत, 1 घायल

एक बाइक पर चार लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। एक बाइक पर सवार होकर चार लोग शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां से देर रात चारों घर लौट रहे थे तभी उन्हेल रोड पर खड़े टै्रक्टर-ट्रॉली में पीछे से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है जिसका नागदा में उपचार जारी है।

चिरोलाकलां भाटपचलाना निवासी 17 वर्षीय रोहित पिता भीमा बागरी अपने दोस्त कैलाश मेढ़ा निवासी झाबुआ हालमुकाम चिरोलाकलां, 10 वर्षीय दक्ष पिता प्रकाश व एक अन्य के साथ कडियाली उन्हेल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था। उक्त युवकों ने किसी परिचित की बाइक मांगी और शादी में गए थे। रात करीब 8 बजे चारों युवक बाइक से घर लौट रहे थे तभी चिरोलाकलां-राठौरखेड़ी उन्हेल रोड पर खड़े टैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में रोहित, दक्ष, कैलाश को गंभीर चोंटे आई। उनका साथी मामूली घायल हुआ। राहगीरों ने रोहित और दक्ष को उपचार के लिए उज्जैन भेजा। कैलाश मेढ़ा को बडऩगर अस्पताल पहुंचाया और अन्य साथी को नागदा अस्पताल भेजा। उज्जैन में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद रोहित और दक्ष को मृत घोषित कर दिया। उधर कैलाश मेढ़ा की भी बडऩगर में मृत्यु हो गई, जबकि उनके साथी का उपचार जारी है।

advertisement

एक पढ़ाई, दूसरा खेती और तीसरा मजदूरी करता था

परिजन ने बताया कि दक्ष कक्षा 6 में पढ़ाई करता था। रोहित खेती करता था और कैलाश मेढ़ा टेंट पर मजदूरी करता था। चिरोलाकलां के दो लोगों की एक साथ मौत पर गांव में शोक छा गया। भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि दो लोगों की उज्जैन व एक की बडऩगर में मौत हुई है। वहां से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रैक्टर रोड पर ही खड़ा है।

advertisement

भतीजे के साथ शादी से लौट रही महिला की हादसे में मौत

बदरखां बैरसिया निवासी 57 वर्षीय सुगरबाई पति हुसैन पटेल 21 अप्रैल को अपने भतीजे अमजद के साथ बडऩगर के पास शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां से बाइक से लौटते समय अज्ञात वाहन ने बडऩगर रोड पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुगरबाई की मौत हो गई। अमजद घायल हुआ। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

शादी से लौट रहे युवकों की बाइक से भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

इधर बजरंग कॉलोनी पंवासा निवासी 28 वर्षीय हरीश पिता बालकिशन चंद्रवंशी पड़ोसी अभिषेक के साथ बाइक से नैनावद के सागोद में फूफा की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। वहां से रात 11-12 बजे के बीच दोनों बाइक से घर लौट रहे थे तभी कायथा से आगे उनकी बाइक की दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में हरीश की मौत हो गई जबकि दोस्त अभिषेक घायल हुआ जिसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन ने बताया कि हरीश प्लंबर था। उसका एक बच्चा है व पत्नी गर्भवती है।

शादी के कार्ड बांटने निकले युवक की दुर्घटना में मौत
ग्राम पासलोद निवासी 19 वर्षीय राजेंद्र पिता ईश्वर सिंह पंवार अपने दोस्त करण के साथ 15 अप्रैल को रिश्तेदार की शादी के कार्ड बांटने सुराखेड़ी जा रहा था। मकड़ावन रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। राजेन्द्र को परिजन ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। घायल दोस्त करण का उपचार जारी है।

Related Articles

close