Advertisement

BJP के राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

महाराष्ट्र विधानसभा  में आज सदन के विशेष सत्र के पहले दिन स्पीकर का चुनाव खत्म हो गया है. इस रेस में शिवसेना उम्मीदवार को हराकर कोलाबा से बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर सदन के स्पीकर या अध्यक्ष बन गए हैं. करीब 2 दशक से राजनीति में सक्रिय रहने वाले नार्वेकर पहली बार के विधायक है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बता दें कि कुल 288 सीटों वाले विधानसभा में फिलहाल कुल 287 सदस्य हैं. बहुमत के लिए इसमें स्पीकर को 144 वोट चाहिए थे, जिसमें बीजेपी के नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले हैं.

यह भी बता दें कि दो दिवसीय विशेष के दूसरे और आखिरी दिन कल एकनाथ शिंदे को बहुमत सिंद्ध करना होगा. माना जा रहा है कि स्पीकर के चुनाव की तरह सीएम के लिए बहुमत सिद्ध करना भी आसान होगा. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है.

Advertisement

इस बारे में बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के पहले विधायकों का नैतिकता का टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. यह आने वाले समय में ही पता लगेगा कि किसके खिलाफ एक्शन होगा.

शिवसेना 55, एनसीपी 53, कांग्रेस 44, बीजेपी 106, बहुजन विकास अघाड़ी 3, समाजवादी पार्टी 2, एआईएमआईएम 2, प्रहार जनशक्ति पार्टी 2, मनसे 1, सीपीआई (एम) 1, पीडब्ल्यूपी 1 , स्वाभिमानी पक्ष 1, राष्ट्रीय समाज पक्ष 1, जनसुराज्य शक्ति पार्टी 1, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी 1, और निर्दलीय 13. पिछले महीने शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण एक पद रिक्त है. एनसीपी के दो सदस्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि पार्टी के दो अन्य विधायक, अनिल देशमुख और नवाब मलिक, वर्तमान में जेल में हैं.

Advertisement

Related Articles