उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर जिला के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज 13 अगस्त को शाम ४ बजे नानाखेड़ा स्थित पंडित दीनदयाल चौराहे से भव्य तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) निकालेगी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष धीरेन्द्रसिंह परिहार, मीडिया प्रभारी दीपक नामदेव ने बताया कि तिरंगा यात्रा पं.दीनदयाल चौराहे से शुरू होगी जो कि दो तालाब, सिंधी कॉलोनी चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, फ्रीगंज पुल, चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट चौराहा, दौलतगंज, नईसडक़, कंठाल चौराहा होते हुए क्षीर सागर पहुंचेगी, जहां पर समापन होगा।