महाकुंभ का अनुभव लेने पहुंचे उज्जैन के वरिष्ठ अफसर
21 की शाम तक लौटेंगे वापस उज्जैन
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों के लिए प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन का ब्लूप्रिंट तैयार होगा। इसके लिए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सहित अधिकारियों का दल शुक्रवार को प्रयागराज के लिए रवाना हुआ, जो 21 जनवरी तक पांच दिन महाकुंभ की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेगा।
प्रयागराज और उज्जैन की भौगोलिक परिस्थितियां अलग अलग हैं, लेकिन प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन के लिए की गई व्यवस्थाओं से स्थानीय प्रशासन को उज्जैन सिंहस्थ में भीड़ प्रबंधन का ब्लूप्रिंट तैयार करने में मदद मिलेगी। उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों के लिए निर्माण कार्यों में तेजी लाना शुरू कर दी है। संभागायुक्त संजय गुप्ता सहित एक दल पहले ही प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाएं देख कर आ चुका है। सिंहस्थ के लिए उज्जैन में बड़े प्रोजेक्ट समय पर कैसे पूरे होंगे, इसको लेकर अफसर चिंतित हैं।
कुछ उदाहरण
फ्रीगंज ओवरब्रिज:नया फोरलेन ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की स्वीकृति अभी मिल नहीं सकी है। हालांकि साइट क्लीयर की जा रही है।
जयसिंहपुरा अंडरपास:इसके लिए भी रेलवे की स्वीकृति मिलना बाकी है। यह काम भी अभी शुरू नहीं हो सका है।
शिप्रा पर ब्रिज:शिप्रा नदी पर कर्कराज मंदिर के सामने से भूखीमाता मंदिर रोड तक ब्रिज की योजना है, लेकिन अभी इसकी स्वीकृति बाकी है।
रोप वे पर काम:महाकाल मंदिर जाने के लिए रेलवे स्टेशन से रूद्रसागर के ब्रिज के सामने तक रोप वे की योजना पर काम चल रहा है। ये काम भी अभी शुरू नहीं हो सका है।
आईपीएस ने देखी व्यवस्था
प्रयागराज। 5 सीनियर आईपीएस अफसरों की टीम ने संगम में यूपी के अफसरों के साथ व्यवस्था देखी। उज्जैन रेंज के एडीजी उमेश जोगा ने क्राउड मैनेजमेंट और तैयारियों पर बात की।
सबसे ज्यादा फोकस क्राउड मैनेजमेंट पर
उमेश जोगा बताते हैं- इस शहर से ज्यादा अनजान नहीं हूं। अभी 2 दिन की विजिट में हमारा सबसे ज्यादा फोकस ट्रैफिक-क्राउड मैनेजमेंट पर रहा। इसी पर सबसे ज्यादा समय स्पेंड किया। लर्निंग पॉइंट यह है कि जिस दिशा से यहां क्राउड आ रहा है, उनके लिए अलग-अलग घाट हैं, ताकि भीड़ इक_ा ना हो। मेन मैनेजमेंट किस तरह से है? कहां-कहां लोगों को रुकवाया है, ये व्यवस्था भी देखी।
कुंभ के नाम पर हो रहे फ्रॉड्स पर भी स्टडी
एडीजी उज्जैन उमेश जोगा ने बताया- कुंभ मेले में होटल रूम और कॉटेज के नाम पर हो रहे फ्रॉड को लेकर भी टीम ने पूरा अध्ययन किया। इस फ्रॉड को काबू कैसे किया जाए, इसे लेकर यहां के अधिकारियों से चर्चा की। एआई के पोर्शन को भी हमारी टीम ने देखा।