राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी

By AV NEWS

संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार (6 दिसंबर) को 9वां दिन है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल (गुरुवार को) कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिली थी। इस पर सदन में हंगामा हुआ।

आरोपों पर सिंघवी ने कहा- मैं जब राज्यसभा जाता हूं तो 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं। मैंने ऐसा पहली बार सुना है। मैं सदन में 12:57 पर पहुंचा था।

1 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा। इसके बाद मैं संसद से चला गया।मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मैं अनुरोध करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं होती, तब तक किसी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए।

Share This Article