टायर फटने से कार बबूल से टकराई फिर खाई में गिरी, कार सवार तीनों युवक सुरक्षित

खाई में भरा था बारिश का पानी, रतलाम के सुराना से लौट रहे थे तीनों
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी भैसोला में रविवार को टायर फटने से कार पेड़ से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। खाई में बारिश का पानी भरा था जिससे कार बहते हुए आगे तक निकल गई। हालांकि, कार के पानी में गिरने से पहले उसमें सवार तीनों युवक बाहर निकल गए थे जिससे कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर २.३० से 3 बजे के बीच हुआ। खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी के रहने वाले राजदीप सिंह पंवार (22) और उनका भाई अनिरुद्ध सिंह पंवार (19) अपने परिवार के आयुष पंवार के ट्रीटमेंट के लिए रतलाम जिले के सुराना गए थे। वहां से तीनों कार से वापस घर लौट रहे थे तभी ग्राम गढ़ी भैसोला में अचानक कार का पिछला टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई के समीप बबूल के पेड़ से टकराकर रुक गई।
तभी कार सवार तीनों युवक बाहर निकल आए जिसके बाद कार २० फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिस खाई में कार गिरी उसमें बारिश का पानी भरा था। सूचना पर सबसे पहले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन पानी ज्यादा होने से कार बहते हुए आगे तक चली गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे में कार सवारों को कोई चोट नहीं आई।
इनका कहना
कार का पिछला टायर फटने से हादसा हुआ। युवक पानी में नहीं गिरे बल्कि पेड़ से कार टकराने के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए थे। तीनों सुरक्षित हैं। धनसिंह नलवाया, टीआई, थाना खाचरौद