CBSE 10th Class का Result 2022 जारी

केंद्राय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/CBSE की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। बोर्ड ने परिणाम को दोपहर दो बजे के बाद जारी किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
10वीं में 94% स्टूडेंट पास हुए हैं।परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
जो भी छात्र इस साल दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Advertisement
CBSE Result 2022: इन वेबसाइट पर चेक करें नतीजे
cbse.gov.in
Advertisement
cbseresults.nic.in
results.gov.in
parikshasangam.cbse.gov.in
digilocker.gov.in
ऐसे चेक करें अपना परिणाम









