सीसीटीवी फुटेज पास, 7 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

By AV NEWS

30 जनवरी को 3 सेकंड में लॉक तोड़कर बाइक ले उड़े थे दो बदमाश

वाहन मालिक बोला- माधवनगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही चोरों ने पार्ट्स खोलकर बेच दिए तो कभी पता नहीं चलेगा

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शहर में वाहन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस अब तक उन्हें पकड़ नहीं सकी है। ऐसे ही एक मामले में ७ दिन बीतने के बाद भी जीरो पॉइंट स्थित जैन हॉस्पिटल के सामने से चोरी गई बाइक का माधवनगर पुलिस पता नहीं लगा सकी है, जबकि फरियादी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। इधर, वाहन मालिक को डर सता रहा है कि यदि चोरों ने पार्ट्स अलग-अलग कर बेच दिए तो उसकी बाइक का कभी पता नहीं चलेगा। उन्होंने माधवनगर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया।

घटना 30 जनवरी की है। शक्करवासा के रहने वाले फरियादी अरुण पिता राकेश चावरे फ्रीगंज में जीरो पॉइंट के पास स्थित जैन हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ हैं। रात 8 से सुबह 8 बजे तक उनकी ड्यूटी रहती है। 30 जनवरी को वह रोज की तरह ड्यूटी पर थे और उनकी पल्सर बाइक क्रमांक १३ एफयू ७८१५ हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी।

अलसुबह करीब ५.२२ बजे दो युवक वहां पहुंचे और महज ३ सेकंड के अंदर बाइक का साइड लॉक तोड़कर उसे ले गए। अरुण जब घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक नदारद थी। उन्होंने आसपास काफी तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। फिर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को सूचना दी तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें दो चोर बाइक ले जाते नजर आए। इसके बाद अरुण चावरे ने माधवनगर पुलिस को शिकायत की थी।

पार्ट्स बेच दिए तो क्या होगा

फरियादी अरुण चावरे ने बताया कि बाइक उन्होंने १२ अप्रैल २०२२ को ही खरीदी थी। पुलिस उसे ढंूढने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही। यदि चोरों ने उसके पार्ट्स खोलकर बेच दिए तो मेरी बाइक कभी नहीं मिल सकेगी। मामले में माधवनगर पुलिस का कहना है कि फिलहाल बाइक का पता नहीं चला है, तलाश की जा रही है।

Share This Article