सीमेंट-सरिया व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पिता फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए शव, सुसाइड नोट मिला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। तीन बत्ती चौराहा पर सीमेंट-सरिये की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी ने दशहरा मैदान समीप स्थित अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन फंदे से शव उतारकर प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर द्वारा व्यापारी को मृत घोषित करने के बाद शव पुन: घर ले आये। अस्पताल की सूचना पर माधव नगर पुलिस व्यापारी के घर पहुंची।

माधवनगर पुलिस के अनुसार सीमेंट सरिये के व्यापारी निशांत पिता सुनील देवड़ा 35 वर्ष निवासी क्षपणक मार्ग जीडीसी रोड को सुबह परिवार के लोग उसे जगाने पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका था। शोर मचने पर अन्य परिजन पहुंचे और उसके शव को फंदे से उतारकर प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो शव को घर ले आए।
माधव नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव उसके परिजन घर ले गये हैं। इस पर पुलिस निशांत के घर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। चचेरे भाई पीयूष जैन ने बताया कि निशांत माता-पिता, पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। निशांत ने मृत्यु पूर्व सुसाइड नोट लिखा था जो फिलहाल परिजनों के पास है। बताया जाता है कि निशांत शेयर मार्केट का कारोबार भी करता था। पूर्व में निशांत को इसमें बड़ा घाटा हो चुका है।








