Advertisement

रामघाट से 2 महिलाओं के गले से चेन-मंगलसूत्र चोरी

उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा पर शिप्रा नदी के घाटों पर उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश ने दो वारदातों को अंजाम दिया। इनमें दीपदान करने आईं दो महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र चोरी हो गए। इसके अलावा, हाल ही में हुए हरिहर मिलन के दौरान भी एक श्रद्धालु के गले से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों मामलों में कुछ दिन बाद केस दर्ज किया है। पूर्णिमा ५ नवंबर को रामघाट पर धर्मराज मंदिर के पास से अनामिका (पुणे) के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी हुआ। इसी तरह अनुपमा गुप्ता निवासी कंचन विहार उज्जैन के गले से सोने की चेन चोरी हुई है। महिलाओं की शिकायत पर दो दिन बाद महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हरिहर मिलन के दौरान चेन चोरी
भगवान महाकाल की हरिहर मिलन सवारी के दौरान पटनी बाजार इलाके से ऋषभ कंसल निवासी नसीराबाद की सोने की चेन चोरी हुई है। खाराकुआं थाना पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद केस दर्ज किया है।

नर्मदा एक्सप्रेस में चोरी, नींद खुली तो पता चला पर्स ले उड़ा बदमाश

Advertisement

परिवार के साथ बिलासपुर से उज्जैन आ रही थी महिला, जीआरपी को शिकायत

उज्जैन। ट्रेनों में सफर के दौरान मोबाइल, बैग और पर्स चोरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ट्रेनों में बदमाश भी मौजूद होते हैं जो मौका मिलते ही हाथ साफ कर रफूचक्कर हो जाता है। ताजा मामला नर्मदा एक्सप्रेस का है। इसमें बिलासपुर से परिवार के साथ उज्जैन आ रही महिला का पर्स चोरी हो गया। उनकी नींद खुली तो चोरी का पता चला। उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी को शिकायत की।

Advertisement

जीआरपी ने बताया रवींद्रनाथ पिता कालीचरण मेहतो निवासी तिलदा नेवरा, रायपुर (छत्तीसगढ़) अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस से बिलासपुर से भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहे थे। वह ट्रेन के ए-1 कोच में सवार थे। रात में सभी सो रहे थे, ट्रेन के बैरागढ़ पहुंचने पर उनकी पत्नी की नींद खुली तो उनका पर्स नहीं था। उन्होंन आसपास देखा और अन्य यात्रियों से पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चला। पर्स में 5 हजार रुपए कैश और मोटोरोला कंपनी का मोबाइल था। उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी को शिकायत की जिसके बाद प्रकरण दर्ज करते हुए जीआरपी ने केस डायरी भोपाल भेजी है।

Related Articles