नहीं रहे अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट

अमिताभ बच्चन की 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट का आज निधन हो गया है। चंद्र बरोट बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी। निर्देशक ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फिल्ममेकर के निधन की पुष्टि की है। उनके अनुसार, चंद्र बरोट बीते सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी गंभीर बीमारी जूझ रहे थे। उनका इलाज गुरुनानक अस्पताल के डॉक्टर मनीष शेट्टी कर रहे थे। इससे पहले भी उन्हें हालत बिगड़ने पर जस्लोक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बताते चलें कि चंद्र बरोट ने 1970 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। वो 1970 में मनोज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पूरब और पश्चिम के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इसके अलावा उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान और शोर जैसी फिल्मों में भी मनोज कुमार को असिस्ट किया है।

साल 1976 में चंद्र बरोट ने फिल्म डॉन से बतौर डायरेक्टर करियर की दूसरी पारी शुरू की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे, जबकि जीनत अमान, प्राण, ओम पुरी भी अहम किरदारों में थे। सलीम-जावेद की राइटर जोड़ी ने इसे लिखा था। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही, जिसे कल्ट का दर्जा मिला। ये 1978 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही, जिससे चंद्र बरोट का नाम उस दौर के बड़े डायरेक्टर्स में शुमार हुआ।

1978 की कल्ट फिल्म के बनने का किस्सा बेहद मजेदार है। दरअसल, प्रोड्यूसर और सिनेमैटोग्राफर नरिमन ईरानी 1972 की फिल्म जिंदगी जिंदगी बड़ी फ्लॉप रही थी। फिल्म के बाद वो 12 लाख के कर्ज में दब गए, जिससे वो फिल्म से जुड़े लोगों के पैसे नहीं चुका पा रहे थे।

Related Articles

close