उज्जैन। सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल द्वारा 4 अगस्त को आयोजित चारद्वार साइकिल यात्रा-2024 के प्रचार-प्रसार के लिए संस्था ने शुक्रवार सुबह टॉवर चौक से प्रचार रथ को रवाना किया।
यात्रा प्रभारी अमित पंड्या ने बताया कि सोसायटी ऑफ ग्लोबल साइकिल 4 अगस्त को चारद्वार साइकिल यात्रा-2024 का आयोजन करने जा रही है। जिसके प्रचार-प्रसार के लिए संस्था द्वारा टॉवर चौक से यात्रा के प्रचार रथ को साइकिल व्यवसायी दीपक ज्ञानचंदानी और यात्रा के सह प्रभारी मयंक तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह सेंगर, सचिव विवेक मेश्राम, शिव केवट, अमित परमार, नीतेश प्रजापत और आकाश मोरे भी उपस्थित थे।