वर्तमान में सडक़ों पर बेखौफ दौड़ रहीं अनफिट बसें
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। यदि आपके अपने यात्री या स्कूल बस में सफर कर रहे हैं, कहीं वह वाहन अनफिट तो नहीं, इसका पता अब चंद मिनटों में लग जाएगा। इसके लिए आपको मोबाइल में एम परिवहन एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद चैक करने पर आपको पता चल जाएगा कि बसें फिट हैं या फिर अनफिट। यदि बस अनफिट मिलती है तो आप आरटीओ को शिकायत भी कर सकते हैं जिसके बाद तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल, सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एम परिवहन एप की सुविधा आम लोगों को दी है। इस ऐप को प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। इससे आपको किसी भी वाहन की फिटनेस और परमिट की जानकारी मिल सकती है। इससे यह भी पता चलेगा कि जिस वाहन से आप यात्रा कर रहे हैं वह कितना सुरक्षित और फिट है। यदि आप अनफिट वाहन में यात्रा करते हैं तो दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं, इसके लिए इंश्योरेंस कंपनियां क्षतिपूर्ति भी नहीं देती हैं।
ऐसे डाउनलोड करें
गूगल प्ले स्टोर में एम परिवहन एप टाइप कर मोबाइल में इसे डाउनलोड करें।
डाउनलोड करने के बाद ऐप को साइनअप करें।
अकाउंट बनाकर नंबर रजिस्टर करें। ओटीपी का मैसेज आते ही इसे एप में दर्ज करें।
इसके बाद बेसिक जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस की जानकारी देनी होगी।
इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा।
ऐसे कर सकते हैं चैक
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप इसमें वाहन नंबर डालकर यात्री और स्कूली बसों की फिटनेस, परमिट, बीमा सहित रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको यात्री बस या फिर स्कूली बस अनफिट मिलती है या उसमें कोई कमी है तो आप आरटीओ को शिकायत कर सकते हैं।
फिटनेस बेहद जरूरी
सडक़ों पर दौड़ रहे वाहनों का फिट होना बेहद जरूरी है। उज्जैन में ऑटो मेटेड फिटनेस सेंटर भी हैं जहां जांच की जा सकती है। फिटनेस चैक करने से अन्य खराब पार्ट्स के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। सेंटर पॉल्यूशन, स्पीडो मीटर की जांच करवाना भी जरूरी है। सब ठीक होने पर वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट मिलता है। अगर वाहन अनफिट हैं तो वह सडक़ों पर नहीं दौड़ सकते।