मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तराना में 2489.65 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण

By AV NEWS 1

नर्मदा की पाइप-लाइन के जरिए उज्जैन शाजापुर जिले को मिलेगा अब भरपूर पानी

100 गांवों में होगी सिंचाई पेयजल भी मिलेगा

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। अब उज्जैन और शाजापुर जिले के गांवों को भरपूर पानी मिलेगा। नर्मदा की पाइप लाइन तराना पहुंच गई है। यहां से दोनों जिलों को आपूर्ति की जाएगी। 24 करोड़ की नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना की पाइप लाइन का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को तराना में लोकार्पण किया।

सीएम तराना में श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के नए महंत की चादर विधि कार्यक्रम और महारुद्र यज्ञ में भी शामिल हुए। इसके बाद सीएम ने शिप्रा नर्मदा परियोजना के 2489.65 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया, सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक महेश परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

परियोजना से 100 गांवों की 30218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे उज्जैन जिले की दो तहसील (तराना, घटिया), विधानसभा क्षेत्र तराना के कुल 83 गांवों की 27490 हेक्टेयर भूमि तथा शाजापुर जिले की एक तहसील (शाजापुर) विधानसभा क्षेत्र शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर भूमि लाभान्वित होगी।

पेयजल और उद्योग के लिए पानी मिल सकेगा

परियोजना में 2254 किमी (3000 एमएम व्यास से 63 एमएम व्यास) पाइप लाइन बिछाई गई है। नर्मदा शिप्रा योजना से उज्जैन शाजापुर जिले के 100 गांवों को सिंचाई के लिए पानी और उज्जैन, नागदा, तराना, घट्टिया, शाजापुर, मक्सी को पेयजल और उद्योग के लिए पानी मिल सकेगा।

परियोजना के अंतर्गत ओंकारेश्वर जलाशय ग्राम बड़ेल जिला खंडवा से भूमिगत पाइपलाइन द्वारा 15 घन मीटर प्रति सेकेंड की दर से जल 435 मीटर ऊंचाई तक कुल 6 पंपिंग स्टेशन एवं 50 पंप मोटर के माध्यम से लिफ्ट किया जाएगा। जिसके लिए कुल 89 मेगावाट बिजली की आवश्यकता होगी।

परियोजना अंतर्गत मुख्य पाइप लाइन एवं वितरण प्रणाली से 2.5 हेक्टेयर चक तक कुल 2254 किमी (3000 एमएम व्यास से 63 एमएम व्यास) पाइप लाइन बिछाई गई है। प्रति 20 हेक्टेयर पर एक ओएमएस बॉक्स अर्थात कुल 1539 बाक्स स्थापित किए गए हैं।

Share This Article