उज्जैन। अभा बैरवा महासभा मप्र के प्रतिनिधि मंडल को सीएम डॉ. मोहन यादव ने 31 दिसंबर को बैरवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की। महासभा प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया अभा बैरवा महासभा मप्र अध्यक्ष राजेश जारवल के नेतृत्व में शुक्रवार को बैरवा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव को बैरवा दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान महापौर मुकेश टटवाल, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, दीपक मेहरा, बाबूलाल गोठवाल, प्रभुलाल जाटवा, जितेंद्र कुवाल, राजेंद्र कुवाल, सुरेंद्र मेहर, सुरेंद्र मरमट, बद्रीलाल मरमट, मनोहर गिरी, जयप्रकाश जूनवाल, सतीश मरमट, मनोहर चावंड, दिनेश जाटवा, जगदीश मरमट, सुनील गोठवाल आदि मौजूद थे।