CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में किए 1574 करोड़ ट्रांसफर

By AV NEWS 2

दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मोहन कैबिनेट ने जैन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया, मध्यप्रदेश में इस बार दशहरा लोकमाता अहिल्याबाई के नाम मनाया जाएगा। वहीं, लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे मंत्रिमंडल और सीनियर अफसरों के साथ सिंग्रामपुर में हैं। यहां कैबिनेट की बैठक के साथ सभी मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

दरअसल, राज्य शासन ने मातृ शक्ति को सम्मान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम, सुशासन, साहस जैसे क्षेत्रों में राष्ट्र के लिए योगदान देने वाली वीरांगनाओं, शासिकाओं की स्मृति में ये पहल की है। इसी के तहत आज वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर सरकार ने उनकी प्राचीन राजधानी सिंग्रामपुर में ओपन-एयर (खुला क्षेत्र) कैबिनेट मीटिंग की है।

कैबिनेट की ये बैठक रानी दुर्गावती के सुशासन, उनकी कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित है। इस बैठक का डिजाइन रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करता है। जिसमें एक किलानुमा प्रवेश द्वार और शिव मंदिर भी शामिल हैं।

Share This Article