Advertisement

कलेक्टर-एसपी बैडमिंटन चैंपियनशिप देखने पहुंचे

29 जुलाई से नानाखेड़ा स्टेडियम में चल रही है स्पर्धा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा शुक्रवार शाम नानाखेड़ा स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 58वी मप्र राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 देखने पहुंचे। विक्रम विवि के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, कार्य परिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह अतिथि थे।

कलेक्टर ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हम सबके लिए यह हर्ष का विषय है कि यह चैंपियनशिप उज्जैन शहर में हो रही है। युवा पीढ़ी के लिए इस प्रकार की सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे केवल पढ़ाई ही नहीं अपितु अन्य गतिविधियों में भी अव्वल हों। बच्चों को खेल के प्रति जो वातावरण मिलता है वह ऐसी सुविधाओं के माध्यम से ही संभव है। बच्चों की रुचि किस क्षेत्र में है यह उनकी प्रतिभाओं के माध्यम से निश्चित होता है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि यह आयोजन शहर के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सचिव अनुराग शर्मा, अश्विन शर्मा, उपाध्यक्ष अश्विन गुप्ता, अनुराग ठक्कर, हेमंत गुप्ता, दिनेश जाटवा, राजेश योहान, सुधीर यादव, राहुल बसवानी, सचिन रघुवंशी, लकी जैन, युवराज कुशवाह, करण यादव, कुलमीत खालसा सहित खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

शुक्रवार को 93 मैच खेले गए: उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी व गोपाल बलवानी ने बताया प्रतियोगिता में क्वालीफाई राउंड खत्म होने के बाद मेन ड्रॉ के 93 मुक़ाबले खेले गए, जिसमें बॉयज़ सिंगल्स, गल्र्स सिंगल्स, डबल्स एवं मिश्रित युगल के मैच हुए। चैंपियनशिप का 3 अगस्त को समापन होगा। स्पर्धा में पूरे प्रदेश से आए बैडमिंटन के जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Advertisement

Related Articles