विधिक साक्षरता, जागरुकता शिविर का आयोजन….
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अभिभावकों- शिक्षकों और विद्यार्थियों की जागरुकता-सजगता के लिए प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में साइबर अपराध तथा महिला सुरक्षा कार्यशाला के साथ-साथ विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेश तिवारी के निर्देशन, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कपिल भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से साइबर अपराध तथा महिला सुरक्षा कार्यशाला के साथ-साथ विधिक साक्षरता/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश कपिल भारद्वाज ने कहा कि अभिभावक एवं शिक्षकों की निगरानी में ही बच्चों का पूर्ण विकास हो सकता है। भारद्वाज ने महिला सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी दी। उन्होंने मप्र अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में कहा कि किसी के साथ कोई एसिड अटैक, बलात्कार, बच्चों के साथ लैंगिक उत्पीडऩ, हत्या, गंभीर हमला कारित होता है, तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है।
जिला न्यायाधीश कपिल भारद्वाज ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रश्नों का समाधन किया। उन्होंने समाधान आपके द्वार योजना की सफलता का भी जिक्र करते हुए बताया कि राजस्व पुलिस, नगर पालिक निगम, वन, न्यायालयीन प्रकरणों सहित कुल 4.71 लाख प्रकरणों का निराकरण किया गया।
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
सिविल जज सीनियर डिविजन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनायक गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध, आईटी अधिनियम एवं महिला सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी प्रदान की साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, आपराधिक, सिविल, मध्यस्थता, लोक अदालत, नालसा एवं सालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
एएसआई साइबर हितेंद्रपाल सिंह द्वारा साईबर हमले, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डीपफेक, सोशल मीडिया के माध्यम से स्वयं की प्रोफाइल अपडेट करना, आईडी पासवर्ड सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं उनसे होने वाले अपराधों से बचाव की जानकारी दी। पैरालीगल वॉलंटियर अंजना शुक्ला द्वारा गुड टच बैड टच, एसिड अटैक, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी प्रदान की।
यह मौजूद थे
विधिक साक्षरता, जागरुकता शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कपिल भारद्वाज, सिविल जज सीनियर डिविजन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनायक गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गावेंद सिसौदिया, एएसआई हितेंद्रपाल सिंह, पैरालीगल वॉलंटियर अंजना शुक्ला, प्राचार्य लखनलाल गुप्ता, महाविद्यालय प्रशासक चंद्रशेखर पाण्डेय, प्रो. अनामिका जोशी, अन्य प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।