शिवलिंग पर लिपटे नागदेवता को देखने भक्तों की लगी भीड़

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सावन माह शुरू होने से पहले भगवान शिव की नगरी में भक्तों को ऐसा चमत्कार दिखा कि 84 ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भीड़ लग गई। शिवलिंग पर एक सांप करीब आधे घंटे तक लिपटा रहा, जिसे देखने के लिए भीड़ लग गई। मामला रविवार का है। इसका वीडियो सामने आया है।

उज्जैन के ढाबा रोड पर श्रीनाथजी की हवेली के समीप 84 महादेव मंदिरों में से एक ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की दोपहर अद्भुत नजारा था। दोपहर 2.30 बजे भगवान का श्रृंगार होने के कुछ देर बाद जब भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे, तो शिवलिंग पर सांप दिखा। शिवलिंग पर कोबरा सांप भगवान की माला के रूप में लिपटा नजर आया।

इसे नियमित दर्शनार्थी ने देखा और वीडियो भी बनाया। भक्त सांप को शिवलिंग पर लिपटा देख चमत्कार मान रहे हैं। भक्त राजेश राठौर ने बताया कि दोपहर को जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि सांप भगवान शिव पर लिपटे हुए। रहवासियों ने बताया कि कुछ देर बैठने के बाद सांप जब इधर-उधर जाने लगा तो सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर उसे पकडक़र भेज दिया गया।

Share This Article