Advertisement

प्रेशर पॉइंट्स पर डबर और हरसिद्धि पाल पर होगी थ्री लेयर हेवी बैरिकेडिंग

भगवान महाकाल की आगामी सवारियों के लिए कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ली बैठक, सुझाव मिले तो दिए सुधार के निर्देश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान महाकाल की श्रावण और भादौ में निकलने वाली सवारियों को लेकर गुरुवार को कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बैठक ली। इस दौरान जो सुझाव आए उस पर अमल करते हुए सुधार के निर्देश दिए। दरअसल, पहली सवारी में जहां पर भीड़ का प्रेशर अधिक होता है वहां बैरिकेड्स की संख्या कम पाई गई जिससे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने पुलिसकर्मियों को दिक्कत हुई। गलियों में भी यही स्थिति रही जिसके बाद आगामी सवारी में प्रेशर पॉइंट्स पर डबल लेयर हेवी बैरिकेड्स लगाने और हरसिद्धि पाल पर तीन लेयर बैरिकेडिंग करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। इसके अलावा महाकाल मंदिर मुख्य द्वार पर हैवी बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए।

इन विभागों के यह सुझाव

Advertisement

बिजली विभाग- डीपी के आसपास लगी जालियों पर श्रद्धालु चढ़ते पाए गए, अत: जालियों को प्लास्टिक शीट से ढंका जाए। सवारी मार्ग पर लटके बिजली व टेलीफोन के तारों/केबलों को सुरक्षित किया जाए।

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति- पालकी के साथ कहारों व पंडितों की संख्या काफी ज्यादा थी। इन्हें निर्धारित संख्या में परिचय पत्र सहित शामिल किया जाए। पालकी के आगे पंडितों द्वारा रोककर फोटो खिंचवाना अव्यवस्था का कारण बना। इसे प्रतिबंधित किया जाए। पालकी के साथ चलने वाले जनरेटर स्टाफ की संख्या ज्यादा थी जिससे परेशानी हुई। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जाए। भजन मंडलियों की संख्या में वृद्धि हुई, इसके संचालकों को पाबंद किया जाए। मंदिर परिसर के कोठारों व पंडे-पुजारियों के कमरों में श्रद्धालु छिपे मिले, अब सवारी से पहले सर्चिंग जरूर की जाए।

Advertisement

यातायात प्रबंधन- नृसिंह घाट पुल पर यातायात अव्यवस्थित पाया गया, उचित यातायात प्रबंधन ट्रैफिक डीएसपी द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

नगर निगम- जर्जर और खतरनाक भवनों पर चेतावनी साइनेज नहीं लगे थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चिह्नांकन व साइनेज जरूरी है। घाटों पर वर्षा के कारण फिसलन थी जिससे दुर्घटना की संभावना है। अधिक साइनेज लगाए जाएं।

पुलिस थाना प्रभारी- बदमाशों की गतिविधियां बढ़ती हैं, उन्हें चिह्नित कर बाउंड ओवर किया जाए। सवारी से पहले होटल, लॉज और धर्मशालाओं की सघन चैकिंग की जाए। आउटर चैकिंग प्वाइंट्स, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर हर सोमवार को सुबह विशेष चैकिंग की जाए। बाहर से आए पुलिस बल को पूर्व में निर्देशित कर ड्यूटी की जानकारी दी जाए। कर्तव्य के दौरान संयम, स्वविवेक व सदाचार बनाए रखें।

सभी विभाग- पुलिस, राजस्व, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग हर रविवार शाम 6 से सोमवार शाम 6 बजे तक के लिए अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करें जिससे समन्वित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles