पुलिस और वकीलों के बीच विवाद, फोर्स तैनात

By AV NEWS

इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही। इस बात के आसार थे कि आज वकील यहां पर प्रदर्शन कर सकते हैं। पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक भी रखी गई है।पुलिस-वकील विवाद में रविवार रात नया मोड़ आ गया। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। बार के अध्यक्ष रितेश इनानी ने कहा कि इस प्रदर्शन में बार की कोई भूमिका नहीं थी। प्रदर्शन का आह्वान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने नहीं किया था।

परदेशीपुरा थाने पर हुए प्रदर्शन के बाद तय हुआ था कि वकील के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और इंदौर अभिभाषक संघ मिलकर मामले को राज्य अधिवक्ता परिषद के समक्ष रखेंगे और सोमवार को आंदोलन की रणनीति पर चर्चा होगी।

इसके बाद इंदौर अभिभाषक संघ और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी रवाना हो गए। इस बीच कुछ वकीलों ने भीड़ से हाई कोर्ट तिराहे पर जमा होने का आह्वान किया। वकील हाई कोर्ट तिराहा पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के खुद को हाई कोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन से अलग करने के बाद प्रदर्शनकारियों की परेशानी बढ़ गई है। इनानी ने कहा कि मैं प्रदर्शन के दौरान सिर्फ इसलिए हाई कोर्ट तिराहे पर खड़ा रहा ताकि किसी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।

Share This Article