मेधावियों को पुरस्कार-लैपटॉप बांटे

राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उभरता राठौर समाज मिशन ने इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में मेधावी छात्रों पर लाखों की राशि और उपहारों की वर्षा की। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
प्रदेश की मेरिट में आओ, एक लाख का पुरस्कार पाओ योजना के तहत 12वीं बोर्ड के तीन स्टेट मेरिट होल्डर्स (पार्थ, रिया, नवीन) और 10वीं बोर्ड के टॉपर प्रिंस राठौर को संयुक्त रूप से एक-एक लाख रुपये नकद और लैपटॉप दिए गए। इसके अलावा, जिला मेरिट में आए 5 छात्रों को 5-5 हजार नगद और 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 229 छात्रों को 1-1 हजार व शील्ड से सम्मानित किया गया। मंत्री विजयवर्गीय ने समाज के इस प्रोत्साहन कार्य को अनूठा बताया। छात्रों को एलईडी टीवी, टाइटन रिस्टवाच और अन्य उपहार भी भेंट किए गए।
आलाप की महफिल में गूंजे हिंदी और मराठी गीत
उज्जैन। स्वर संवाद ने बाजीराव पेशवा पर्व के तहत पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में कोजागिरी कार्यक्रम आलाप- एक स्वर प्रचिती का आयोजन किया गया। मुंबई की षड्ज-पंचम संस्था के कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेघना भावे ने राग भीमपलासी पर आधारित जय शारदे वागेश्वरी से कार्यक्रम की शुरुआत की। शाम में यमन और किरवानी जैसे प्रमुख रागों पर आधारित कई अजरामर हिंदी और मराठी गीतों की प्रस्तुति हुई। हेमंत बर्वे के जानकारीपूर्ण संचालन ने श्रोताओं को गीतों के मूल से जोड़ा। समापन देशभक्ति गीत ने मजसी ने परत मातृभूमीला और प्रसिद्ध गीत लागा चुनरी में दाग के साथ हुआ। महाआरती और शारदीय दुग्धपान के साथ इस संगीतमय उत्सव का समापन किया गया। संचालन रागिणी भागवत ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. अश्विन भागवत ने माना। दुग्धपान से कार्यक्रम का समापन हुआ।










