Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
Dream Girl 2 का गाना टेलीफोन 2.0 रिलीज
Monday, October 2, 2023
HomeमनोरंजनDream Girl 2 का गाना टेलीफोन 2.0 रिलीज

Dream Girl 2 का गाना टेलीफोन 2.0 रिलीज

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच फिल्म का गाना टेलीफोन 2.0 रिलीज हो गया है। इसमें आयुष्मान और अनन्या की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली।

‘दिल का टेलीफोन 2.0’ को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया है। जबकि सिंगर जोनिता गांधी और जुबिन नौटियाल ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। ,वहीं गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

बता दें, ड्रीम गर्ल 2 में एक बार फिर आयुष्मान पूजा बनकर फैंस को हसाएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान डबल रोल में दिखाई देंगे।राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ‘ड्रीम गर्ल 2’ फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले कुछ समय से फिल्म के 3 से 4 प्रोमो वीडियोज सामने आ चुके हैं, जिन्हें देखकर मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं। बता दें, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ये फिल्म है।

ड्रीम गर्ल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अन्नू कपूर, राजपाल यादव, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी लीड रोल में हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर