3.50 लाख के 35 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

बाइक और 200 रुपए कैश जब्त, बेचने की फिराक में था
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहे नशे के सौदागर को माकड़ौन पुलिस ने धरदबोचा है। तलाशी में उनके कब्जे से 35 ग्राम एमपी ड्रग्स जब्त की गई है जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपए है। इसके अलावा बाइक और 200 रुपए कैश भी जब्त किया है। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है।
दरअसल, नशे के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी के तहत माकड़ौन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गुणाखेड़ी और सुवास आम रोड पर एक व्यक्ति मादक पदार्थ (एमडी पावडर) बेचने की फिराक में आने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम गठित की गई जो मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर इंतजार करने लगी। जैसे ही तस्कर वहां पहुंचा पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोपाल पिता मानसिंह परमार निवासी ग्राम डेलवाड़ी थाना झारड़ा बताया। उसके कब्जे से 3.50 लाख कीमत का 35 ग्राम एमडी ड्रग्स, 1 लाख रुपए की बाइक क्रमांक एमपी 13 जेडक्यू 8717 और 200 रुपए कैश जब्त किया है।
दो दिन के रिमांड पर आरोपी
टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया आरोपी को गुरुवार को उज्जैन के विशेष न्यायालय में पेश किया जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। उसने अपने एक अन्य साथी नागूसिंह पिता लालसिंह चौहान निवासी ग्राम आसंदिया थाना बड़ोद (आगर मालवा) के नाम का खुलासा किया है जिसकी भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।