Advertisement

नशे में धुत युवाओं की कार आगर रोड रोटरी पर पलटी

उज्जैन। आगर रोड पर मोहन नगर चौराहे की रोटरी पर बुधवार रात करीब 9 बजे एक स्कॉरपियो कार रोड डिवाइडर में टकराकर पलट गई। घटना के वक्त कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि डिवाइडर टूट गए और कार भी क्षतिग्रस्त होकर पलटी खा गई। घटना के बाद कार के सभी एयर बेग खुल गए। इस कारण अंदर बैठे दो युवक सुरक्षित बच गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उस वक्त चौराहे पर ड्यूटी दे रहे चिमनगंज थाने के जवानों ने उन युवकों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पकड़ा तो वे खुद को भाजपा नेता बताकर वहां से चले गए। घटना के बाद पुलिस ने कार को मौके से हटवाकर थाने पहुंचाया। कार किसी की है और घटना के वक्त कार मेें मौजूद युवक कौन थे, इसका कोई रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है। कार में आगे-पीछे दोनों नंबर प्लेट भी नहीं है। इस कारण कार चालकों पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

 

Advertisement

Related Articles