Advertisement

T20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बनी इंग्लैंड

फिल सॉल्ट और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से हराया। इंग्लैंड टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड पहला पू्र्णकालिक सदस्य देश है जिसने फटाफट क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने इस धमाकेदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अफ्रीका ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, लेकिन सॉल्ट और बटलर की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जिससे इंग्लैंड 20 ओवर में दो विकेट पर 304 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड का टी20 में यह सर्वोच्च स्कोर है और वह नेपाल तथा जिम्बाब्वे के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 300 रन बनाने वाला तीसरा देश बन गया। हालांकि, आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों में अब तक कोई ऐसा नहीं कर सका है और इंग्लैंड पहली पूर्णकालिक सदस्य टीम है जिसने टी20 में 300 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने इस मामले में भारतीय टीम को पीछे छोड़ा जिसके नाम टी20 में छह विकेट पर 297 रन बनाने का रिकॉर्ड था।

Advertisement

Related Articles