आचार्य जिन सुंदर और धर्मबोधि सूरीश्वरजी का प्रवेश

21 अप्रैल को मुमुक्षु मौलिक भाई संसार को छोड़ कर संत बनेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आचार्य सम पूज्यपाद पन्यास प्रवर चंद्रशेखर साहेब के शिष्यरत्न आचार्य जिन सुंदर सूरीश्वरजी मसा, धर्मबोधि सूरीश्वर मसा, आदि ठाणा का अहमदाबाद निवासी मुमुक्षु मौलिक कुमार के संसार त्याग निमित्त 5 दिवसीय महामहोत्सव के उपलक्ष्य में सामैया के साथ प्रवेश हुआ। जुलूस का प्रारंभ अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर से 8.30 बजे हुआ और विशाल जनमेदनी के साथ गाजे-बाजे आचार्यश्री का बड़ा उपाश्रय में प्रवेश हुआ।

प्रवेश के बाद दोनों आचार्यश्री ने सभा को संबोधित किया। प्रवज्या यानी संसार के सभी प्रकार के भौतिक सुख सामग्री का हमेशा के लिए त्याग करना, 21 अप्रैल को मुमुक्षु मौलिक भाई संसार को छोड़ कर संत बनेंगे। 21 अप्रैल के बाद मुमुक्षु मौलिक भाई कभी भी स्त्री, मोबाईल जैसी भौतिकता का स्पर्श नहीं ंकरेंगे। मात्र उनका वेश नहीं बदलेगा सब बदल जाएगा। उनकी रहनी करनी भी बदल जाएगी। 17 से 21 अप्रैल 5 दिन चलने वाले आयोजन में सभी संत प्रेमी, भक्तों को भावभरा आमंत्रण है।

advertisement

Related Articles

close