उज्जैन में मल्लखंब अकादमी की स्थापना पहली प्राथमिकता

मप्र मल्लखंब एसोसिशन की वार्षिक साधारण सभा में निर्णय, रतलाम के त्रिवेदी सचिव नियुक्त

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मप्र मल्लखम्ब एसोसिशन की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई। सभा में मल्लखम्ब खेल एवं खिलाडिय़ों के चहुंमुखी विकास हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें सबसे प्राथमिकता से उज्जैन में मल्लखम्ब अकादमी की स्थापना करना, जिससे पदक विजेता खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि वे प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित कर सके।

साधारण सभा प्रदेश अध्यक्ष सोनु गेहलोत की अध्यक्षता में माधव सेवा न्यास में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से ओमप्रकाश त्रिवेदी, रतलाम को सचिव का दायित्व दिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि पूर्व में तय आजीवन सदस्यता शुल्क को रुपए 21000 से कम कर रुपए 2100 किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मल्लखम्ब खेल से जुड़ सके तथा प्राचीनतम खेल के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सके। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में फाउंडर सदस्य के साथ ही प्रदेश में स्थापित अधिकृत जिला इकाइयों को भी सहभागिता कराने का निर्णय सर्वानुमति से लिया गया।

advertisement

एडवांस कोचिंग, ट्रेनिंग कैम्प एवं सेमिनार का आयोजन करेंगे

खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों हेतु एडवांस कोचिंग, ट्रेनिंग कैम्प एवं सेमिनारों का आयोजन करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक में मुख्य रूप से दयाराम पटेल खंडवा, प्रकाश टांडी इन्दौर, प्रहलाद शर्मा, सिद्ध पहलवान खाचरौद, डी.पी. भाईजी बडनगर, के एस. श्रीवास्तव, दिलीप जैन, मनोहर झाला, विजय बाली, द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, संतोष राठौर, लीलाधर कहार, गजेन्द्र बागड़ी, राहुल बरोड़, विश्वामित्र अवार्डी मोहनलाल बम्बोरिया आदि उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

close