रुपए लौटाने के बाद भी सूदखोर कर रहा प्रताडि़त, एसपी से लगाई गुहार

नानाखेड़ा पुलिस ने दर्ज किया गाली-गलौच, विवाद और मारपीट का केस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रुपए लौटाने के बाद भी सूदखोर द्वारा प्रताडि़त करने और राशि की मांग किए जाने को लेकर नानाखेड़ा क्षेत्र के अथर्व विहार के रहने वाले शख्स ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उसने नानाखेड़ा पुलिस को भी शिकायती आवेदन दिया है लेकिन पुलिस ने गाली-गलौच, विवाद, मारपीट और लेनदेन का प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल, आवेदक प्रवीण पिता स्व. प्रेमनारायण शर्मा ने तिरुपति सेफ्रान कॉलोनी में रहने वाले सोनू पिता विष्णु शर्मा के खिलाफ शिकायत की है। प्रवीण शर्मा ने आवेदन में बताया कि सोनू शर्मा से उसे हाटकेश्वर कॉलोनी निवासी अशोक पिता रमेशचंद्र शर्मा ने मिलवाया था और डेली कलेक्शन पर मेरी 10 हजार रुपए की डायरी बनवाई थी। मेरे द्वारा नियमित भुगतान करने पर सोनू शर्मा ने मुझे जरूरत पडऩे पर आगे भी राशि दी जो अलग-अलग साप्ताहिक और मासिक ब्याज पर थी।
उक्त राशि लौटाने के बाद भी मुझसे और रुपयों की मांग की गई जिसके बाद मैंने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया जिसे चिमनगंज थाने भेजा जहां सोनू शर्मा ने समझौता कर लिया। वर्ष 2024 में मुझे रुपयों की जरूरत थी जिसके लिए मैंने टुकड़ों में 85 हजार रुपए लिए थे। इसके एवज में सोनू शर्मा को 1.48 लाख रुपए लौटा चुका हूं, बावजूद इसके मुझसे 85 हजार रुपए और मांगे जा रहे हैं। मुझसे कहा जा रहा है कि जो राशि दी है वह ब्याज और पेनल्टी में जमा हुई है और मूल राशि शेष है। उसके पास मेरे और मेरे छोटे भाई पंकज शर्मा के 2-2 ब्लैंक चेक हैं। जिसे लेकर सोनू शर्मा अपनी साथी ममता बैरागी को लेकर मेरे घर आया और हम दोनों भाई को धमकाया कि राशि नहीं देने पर ममता बैरागी से अशोक सुमन के नाम से ब्लैंक चेक में 4-4 लाख रुपए की राशि भरकर धारा138 में कोर्ट में लगा दूंगा।
झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई
प्रवीण शर्मा ने बताया कि चेक सोनू शर्मा के पास होने से उसने धमकाते हुए २८ अगस्त को जसवंत सिंह पिता स्व. रमेशचंद्र कपूर के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में झूठा शिकायती आवेदन भी दिलवाया। सोनू शर्मा ने मेरा वीडियो भी बनाया और स्वयं को सूदखोर नहीं मददगार कहलवाया जो झूठ है। प्रवीण शर्मा ने सोनू शर्मा, ममता बैरागी और उनके साथी अशोक सुमन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाया जाए।
इनका कहना
मामला सूदखोरी का नहीं है बल्कि गाली-गलौच, आपसी विवाद, मारपीट व लेनदेन का है। इसमें प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नरेंद्र कुमार यादव, टीआई, थाना नानाखेड़ा