‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है, जो एकदम धांसू और धमाकेदार है। पुष्पा बने अल्लू अर्जुन के अंदाज ने फैंस को चौंका दिया है और हैरतअंगेज एक्शन भी होश उड़ा रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ में दमदार डायलॉग और जबरदस्त ट्विस्ट होने वाले हैं, जिनकी झलक फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आ रही है।
Pushpa 2 The Rule के ट्रेलर में पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन एक डायलॉग बोलते नजर आते हैं- जो मेरे हक का पैसा है…वो चार आना हो या आठ आना, वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो..पुष्पा का उसूल, करने का वसूल….। वह ट्रेलर में खूब मार-धाड़ करते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत हाथी की चिंघाड़ के साथ होती है, और फिर ऐसे रोमांचक सीन और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं कि होश उड़ जाते हैं।