Advertisement

महाकुंभ मेले में लगी आग,कोई हताहत नहीं

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 स्थित शिविर में भीषण आग लग गई। आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच इलाके में लगी, जो मेला क्षेत्र में आता है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर खाक हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दमकल की छह गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग विकराल रूप ले रही थी। आग की चपेट में आने से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने एहतियात के तौर पर आसपास का क्षेत्र खाली करा लिया है।

Advertisement

Related Articles