IND Vs ZIM 1ST T-20: जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से हराया

By AV NEWS

जिम्बाब्वे ने हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में भारत को 13 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. यह इस साल भारत की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय हार है.

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 102 रन ही बना पाई और मैच हार गई. भारत के लिए इस मैच में आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 27 तो आवेश खान ने 16 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और तेंदई चतारा ने 3-3 विकेट हासिल किए. बता दें, इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Share This Article