उज्जैन। भारतीय खेल प्राधिकरण ने शहरवासियों को फिट रखने, प्रदूषण को दूर रखने एवं बीमारियों से बचने के लिए फिट इंडिया अवेयरनेस के तहत देशवाली समाज अखाड़े से फिट इंडिया साइकिलिंग का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अनंतनारायण मीणा व लक्ष्मणसिंह साहनी ने साइकिलिंग को झंडी देकर रवाना किया। हरीश राजोरा ने खिलाडिय़ों को टी-शर्ट दी।
साइकिलिंग सुबह 7 बजे देश वाली अखाड़ा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: अखाड़े पर संपन्न हुई। इस अवसर पर गौरव आर्य, उत्कर्ष सिंह, तुषार पिलेवाल, यश प्रजापति, दीपक गौरना, मोतीलाल डांगरे, डॉ. चित्रा जैन आदि शामिल रहे। संचालन लीलाधर जादव ने किया। आभार अनिल निकम ने माना।