उज्जैन। 19 मई 2021 को उज्जैन में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की गई थी। मेडिसिटी की घोषणा को भी समय बीतता जा रहा है। इसी बीच मंदसौर, नीमच और सिवनी जैसे उज्जैन के मुकाबले काफी छोटे शहरों में मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो चुके हैं। अगले वर्ष फिऱ पांच मेडिकल कॉलेजेस (बुधनी, राजगढ़, श्योपुर, सिंगरौली और मंडला के मेडिकल कॉलेज) को मान्यता मिलेगी, लेकिन उसमें भी उज्जैन का नाम नहीं है क्योंकि अभी प्रारम्भिक कार्य ही नहीं हुआ है। इसके मद्देनजऱ सरल काव्यांजलि के महासचिव सन्तोष सुपेकर ने मुख्यमन्त्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर शीघ्र ही मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करने और कार्य में तेजी लाने की मांग की है ताकि सिंहस्थ के पहले ही शहर की जनता को इसका लाभ मिल सके। जानकारी सरल काव्यांजलि के अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने दी।