नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी पकड़ाए

40 लाख रुपए की एमडी ड्रग और स्मैक बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में एम.डी. ड्रग एवं स्मैक की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 40 लाख रु. अंतर्राष्ट्रीय कीमत की 307 ग्राम एमडी ड्रग एवं 136 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में एक व्यक्ति मादक पदार्थ एम.डी. एम.ए. ड्रग को बेचने की फिराक में राजीव नगर स्थित खाली पड़े ग्राउंड में खड़ा है।

पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर घेराबंदी कर दबीश दी। पुलिस ने कार में बैठे शमशीर मुल्तानी पिता मो. सादिक निवासी ए-92 मोहन नगर थाना चिमनगंज मंडी के कब्जे से सफेद रंग का पदार्थ एम.डी.एम.ए. ड्रग वजन 307 ग्राम व दो मोबाइल तथा कार जब्त की। पुलिस ने बताया कि एम.डी.एम.ए. ड्रग की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 36 लाख रुपए व कार की कीमत 20 लाख रुपए है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने मामले में धारा 8/22 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
स्मैक बेचने वाले कानीपुरा मल्टी के पास से पकड़ाये
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कानीपुरा मल्टी के पास मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) बेचने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कानीपुरा मल्टी के पास से तीन व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दीपक राय पिता प्यारेलाल निवासी 72 मोहन नगर हालमुकाम तिरुपति धाम एक्सटेंशन थाना चिमनगंज मंडी, विवेक महेश्वरी पिता सुनील निवासी 1178 नंदानगर इंदौर एवं चेतन शर्मा पिता देवीशंकर निवासी अमृत पैलेस निपानिया इंदौर हालमुकाम आगर नाका का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 36 ग्राम ब्राउन शुगर व तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस द्वारा जब्त स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। उक्त स्मैक पावडर के टोकन बनाकर बदमाश अलग-अलग कीमतों पर नशे के आदी लोगों को बेचते थे।
मुंबई से खरीदकर लाया था
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि करीब एक माह पूर्व मुंबई से खरीदकर ड्रग्स लाया था। जिसे वह ऊंचे दामों पर शहर व आसपास के जिलों में नशा करने वालों को सप्लाई करने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ पूर्व से एक अपराध थाना चिमनगंज में पंजीबद्ध है।
42 अपराध दर्ज हैं बदमाश पर
आरोपी दीपक आसपास के क्षेत्र व शहर के अन्य हिस्सो में उक्त ड्रग्स के टोकन बनाकर नशा करने वालो को विक्रय करता था। दीपक के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व सें कुल 42 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमें हत्या का प्रयास, झगड़ा, मारपीट, तोडफ़ोड़ व एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरण मुख्य है यह पूर्व में जिलाबदर भी किया जा चुका है। करीब तीन माह पूर्व ही यह जेल से छुटा था इसकी गतिविधयों पर लगातार नजर रखी जा रही थी।








