Advertisement

झगड़े के फुटेज के बदले 7 लाख लेकर धोखाधड़ी

कोर्ट ने फुटेज को फर्जी माना, जांच के बाद पुलिस ने 5 लोगों पद दर्ज किया केस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। करीब 2 वर्ष पहले बक्षी बाजार में मारपीट की वारदात हुई। महाकाल थाना पुलिस ने मामले में एक युवक पर धारा 307 का केस दर्ज किया। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस को गलत साबित करने के लिए युवक के परिजन को घटना स्थल के सामने स्थित गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जरूरत थी। उन्होंने संचालक से फुटेज मांगे जिसके बदले उसने 7 लाख रुपए लिए लेकिन वीडियो में से तारीख और समय मिटा दिए। कोर्ट ने ऐसे फुटेज को अस्वीकार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत चिमनगंज थाने में की। पुलिस ने जांच के बाद 5 युवकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अलाउंस सिटी आगर रोड़ पर रहने वाली 49 वर्षीय ममता पति कोमल सिंह खराड़ी ने सीएसपी को कन्हैया, दीपक, कौशल, चिराग व प्रमोद द्वारा 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि उक्त लोगों ने मारपीट का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बदले धोखाधड़ी की है।

यह था मामला

Advertisement

ममता खराड़ी ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि वह 27 जुलाई 2023 को अपने बेटे अंकित खराड़ी के साथ बक्षी बाजार से जा रही थी तभी उन्हें सुनील पिता गोपाल कसेरा, सुनीता पति सुनील, राजकुमार पिता गोपाल कसेरा ने रास्ते में रोका और बेटे अंकित के साथ मारपीट की। इसके बाद उक्त लोग महाकाल थाने पहुंच गए व अंकित के खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार भी कर लिया जबकि उसके साथ मारपीट हुई थी।

तारीख और समय मिटाकर दिया फुटेज

Advertisement

ममता खराड़ी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे अंकित के खिलाफ महाकाल थाने में झूठा केस दर्ज होने का सबूत घटना स्थल के सामने स्थित लक्ष्मी गेस्ट हाऊस के सीसीटीवी फुटेज में था। उक्त फुटेज प्राप्त कर कोर्ट में पेश करना थे। गेस्ट हाउस संचालक से फुटेज मांगे तो उसने 10 लाख रुपए मांगे। बातचीत के बाद मामला 7 लाख में तय हुआ। रुपए देने के बाद गेस्ट हाऊस संचालक ने ममता खराड़ी को फुटेज तो दिए लेकिन उसमें तारीख और समय नहीं था। उक्त फुटेज कोर्ट में पेश करने पर खारिज हो गए।

ओरिजनल के बदले 3 लाख फिर मांगे

गेस्ट हाऊस संचालक द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में खारिज होने पर ममता खराड़ी ने संचालक से तारीख व समय वाला पूरा फुटेज मांगा इस पर उसने अपने परिचितों के माध्यम से 3 लाख रुपए और मांगे। परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत चिमनगंज थाना सीएसपी से की। सीएसपी की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

Related Articles