बाइक पर थैली में लेकर जा रहा था गांजा, घेराबंदी की तो पकड़ाया

16 हजार कीमत का 1.600 किलो गांजा जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। तराना थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से १ किलो 600 ग्राम गांजा और बाइक जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि शाजापुर हाइवे से बाइक पर एक शख्स गांजा लेकर जा रहा है। इसके बाद टीआई रामनारायण सिंह भदौरिया के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और घेराबंदी कर संदिग्ध को रोका। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि पिता प्रहलाद परमार (25) निवासी ग्राम गोलवा, तराना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें 1 किलो 600 ग्राम गांजा था जिसकी कीमत १६ हजार रुपए है। उसे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
आरोपी आदतन अपराधी
आरोपी रवि परमार आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं अपहरण से संबंधित कुल 4 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी लगातार मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त रहा है।
दो तस्कर से अवैध शराब पकड़ी
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। आबकारी विभाग ने शनिवार की रात अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। स्कूटी से शहर में शराब ला रहे इंदौर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 54.9 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। ये स्कूटी से शराब ला रहे थे। 4 अक्टूबर की रात में मुखबिर की सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई की है। इंदौर रोड से स्कूटी एक्सेस पर आ रहे दो संदिग्धों को टीम ने पकड़ा। चैकिंग के दौरान उनकी स्कूटी पर रखे झोले से 54.9 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई। जब्त की गई मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत 95 हजार रुपए है।
इंदौर के दोनों तस्कर- आबकारी ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम शुभम (पिता लक्ष्मीनारायण) और राहुल (पिता कमल हंस), दोनों निवासी पाटनीपुरा, इंदौर हैं। आबकारी उप निरीक्षक हिमांशु अग्रवाल ने टीम के साथ यह कार्रवाई की है।