गली-मोहल्ले में गणपति बप्पा मोरिया की गूंज

उज्जैन। गणेश उत्सव प्रारंभ हो गए हैं। बुधवार को पहले दिन विभिन्न आयोजनों के साथ श्रीगणेश की स्थापना की गई। देर रात तक चल समारोह निकले और सार्वजनिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विराजित की गई। घरों-प्रतिष्ठानों में भी श्री गणेश का पूजन कर स्थापना की गई। बुधवार को दिनभर बाजार में गणेश प्रतिमाएं और पूजन सामग्री की खरीदारी जमकर हुई।
आलू-प्याज सब्जी मंडी में श्रीगणेश विराजित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आलू-प्याज सब्जी मंडी में चल समारोह के साथ गणेश प्रतिमा लाकर स्थापित की गई।अध्यक्ष वीरेंद्र सांखला ने बताया चामुंडा माता चौराहे से चल समारोह शुरू हुआ जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ मंडी पर समाप्त हुआ। चल समारोह में काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे जो ढोल-डीजे पर झूमते- नाचते शामिल हुए। सुबह शाम प्रतिदिन आरती होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंडी में स्वागत भी किया गया। उपाध्यक्ष रवि हरोड़, दीपक पमनानी, पंकज सांखला, दिलीप पाटीदार, मंगाराम असवानी, सनातनी हिंदू सोनू, मंदिर प्रबंधक सुनील सिसोदिया आदि मौजूद थे।
मिट्टी की प्रतिमा वितरित की
अभा प्रजापति कुंभकार महासंघ ने इस बार 251 मिट्टी की गणेश प्रतिमा (तुलसी के बीज सहित) का वितरण नलिया बाखल चौराहा पर किया। पूजन के बाद जब प्रतिमा घरों में विसर्जित होगी तो उसमें तुलसी का पौध खिलेगा। जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, सचिव संदीप प्रजापति एवं युवा जिला अध्यक्ष कमल नंदवाना के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। प्रदेश प्रवक्ता गुलाब प्रजापति ने बताया मुख्य अतिथि मप्र कुश्ती संघ उपाध्यक्ष समाजसेवी नारायण यादव, जमनालाल यादव, सुरेंद्र यादव थे। अतिथि दुलीचंद प्रजापति (कवि), संभाग अध्यक्ष राजू बाबा, प्रादेशिक सह सचिव गोकुल प्रजापत, प्रकाश प्रजापति, मुकेश पहलवान, मधु पहलवान, दुर्गाशंकर प्रजापति रहे।
नगर निगम मुख्यालय पर श्रीगणेश विराजित, अध्यक्ष यादव ने की पूजा
उज्जैन। नगर निगम मुख्यालय में श्री गणेश की स्थापना बुधवार को की गई। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारीगण मौजूद थे।
महाराष्ट्र समाज धर्मशाला में श्रीगणेश विराजित
उज्जैन। महाराष्ट्र समाज धर्मशाला क्षीरसागर में बुधवार से गणेश उत्सव प्रारंभ हो गया। बुधवार सुबह 10 बजे केलकर परिसर से समाज भवन तक चल समारोह धूम धाम से निकाला। रिमझिम बारिश के बीच चल समारोह समाज भवन पहुंचा जहां गणपति बप्पा की स्थापना हुई।
सचिव संजय दिवटे ने बताया उपाध्यक्ष सदाशिव नायगांवकर, संध्या नायगांवकर ने पूजन की। पूजन-अर्चन पं. अनिरुद्ध पुराणिक ने कराया। अध्यक्ष पंकज चांदोरकर, सुशील मुले, जितेंद्र आप्टे, रविंद्र मुले, प्रभाकर पाध्ये, अशोक गुलजकर, आनंद केसकर, अतुल करंदीकर, अमित सुपेकर, तुषार मुजुमदार, विश्वास कराडकर, मिलिंद जोगलेकर, चंद्रकांत फतले, दीपक भागवत, राजू निंबालकर, जनक मांडे, मिलिंद पन्हालकार, सुरेश चिम्पुलकर, आरती वझे, कीर्ति गुमास्ते आदि मौजूद थे।
रोज होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम: गणेशोत्सव के तहत समाज भवन में प्रतिदिन सुबह-शाम आरती व सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे। आज 28 अगस्त गुरुवार शाम 7.30 बजे ‘स्वरानुभुति’ गायन आयोजन होगा। जिसमें धनश्री कुलकर्णी पुणेद्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।