Advertisement

घर पर केले से पाएं ग्लोइंग और यंग लुक

सब चाहते है चेहरा हमेशा तरोताजा, चमकदार और जवां दिखे. लेकिन रोज़मर्रा की भागदौड़, धूल-मिट्टी, धूप और तनाव की वजह से त्वचा पर असर साफ दिखने लगता है. ऐसे में पार्लर जाना या केमिकल वाले महंगे प्रोडक्ट्स लगाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. अगर आप भी इस झंझट से बचना चाहती हैं और घर बैठे ही अपनी स्किन को फिर से चमकदार बनाना चाहती हैं, तो केले का फेशियल आपके लिए बेस्ट है. केला सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है. इसमें नैचुरल नमी होती है, जो स्किन को ड्राइनेस से बचाती है. इसके अलावा इसमें पोटैशियम, विटामिन C और विटामिन B6 होता है, जो चेहरे की रंगत को निखारता है और बढ़ती उम्र के असर को कम करता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

केले का फेशियल करने के लिए जरूरी चीज़ें-
-आधा पका हुआ केला (मैश किया हुआ)
-एक चम्मच शहद
-एक चम्मच दही या गुलाब जल (ऑयली स्किन वालों के लिए गुलाब जल)
-आधा चम्मच नींबू का रस (अगर आपकी स्किन बहुत नाज़ुक है तो इसे न डालें)

फेशियल बनाने और लगाने का तरीका:
1.सबसे पहले केले को अच्छे से मैश कर लें ताकि उसमें कोई भी टुकड़ा न रह जाए.
2.अब उसमें शहद, दही या गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं.
3.इन सबको अच्छे से मिलाकर एक चिकना सा पेस्ट बना लें.
4.अब अपने चेहरे को हल्के फेसवॉश से धोकर साफ कर लें ताकि स्किन पर कोई धूल या ऑयल न हो.
5.इस पेस्ट को उंगलियों या फेस पैक ब्रश की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
6.15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें.
7.जब यह सूखने लगे, तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
8.अब साफ तौलिये से चेहरे को धीरे-धीरे पोंछें और अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कोई भी हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें.

Advertisement

केला फेशियल क्यों है खास?
-नेचुरल ग्लो देता है:-केले में मौजूद तत्व त्वचा की रंगत निखारते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं.
-स्किन को हाइड्रेट करता है:-ड्राई स्किन वालों के लिए यह एकदम फायदेमंद है क्योंकि यह नमी बनाए रखता है.
-एंटी-एजिंग असर:-नियमित इस्तेमाल से झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम दिखती हैं.
-एक्ने में भी फायदेमंद:-इसमें मौजूद तत्व स्किन को साफ रखते हैं जिससे मुंहासे कम होते हैं.

कितनी बार करें ये फेशियल?
हफ्ते में एक बार इस फेशियल को करने से आपकी त्वचा हेल्दी, फ्रेश और जवां बनी रहेगी. लगातार इस्तेमाल से चेहरे की रंगत भी सुधरती है और स्किन सॉफ्ट महसूस होती है

Advertisement

Related Articles