GOLD ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 लाख रुपए पार

नई दिल्ली:सोना की कीमत में जबरदस्त उछाल देखी गई, आज सोना 1 लाख पार कर गया है. वेडिंग सीजन में सोना की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. कल यानी सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अगर आप सोना खरीदने के लिए जा रहे है तो आपको बता दें कि सोना खरीदने पर आपको 3 फीसदी जीएसटी देना होता है, 99,800 रुपये का 3 फीसदी 2994 रुपये होता है. इस तरह से 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,794 रुपये हो जाती है. अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदेगें तो आपको एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम खर्च करनी होगी.

वहीं MCX पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 98 हजार रुपये पार हो गई है. आज सुबह MCX पर सोना 97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. आज यानी मंगलवार को रेट 1,474 रुपये की तेजी के साथ 98,753 रुपये पर खुला. इसके बाद से इसमें तेजी देखी जा रही है.सोना ने पिछले 6 साल में तीन गुना रिटर्न दिया है. 2019 में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमतें 35,000 रुपए के आसपास थीं, जो इस साल 2025 में तीन गुना बढ़कर करीब 1,03,000 लाख रुपए पहुंच गई हैं.

advertisement

 

advertisement

Related Articles

close