Goodbye: फिल्म रिलीज से पहले दर्शकों के लिए खुशखबरी

‘गुडबाय’ के निर्माताओं ने एक खास ऑफर दिया है। टिकट के दाम को कम रखने का फैसला किया है। अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ‘गुडबाय‘ का टिकट 150 रुपये में खरीद सकेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

150 रुपये में मिलेगी टिकट

गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे. बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो साझा किया है, जिसमें बिग बी टिकट की कीमत संबंधी घोषणा करते नजर आ रहे हैं.

advertisement

अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

वीडियो में बच्चन ने कहा, ”हमारी फिल्म ‘गुडबाय’ सात अक्टूबर को आपके करीबी सिनेमाघर में आ रही है. हमने तय किया है कि सात अक्टूबर को फिल्म का टिकट खास होगा, जो 150 रुपये में उपलब्ध होगा. कृपया अपने परिवार के साथ नजदीकी थिएटर में फिल्म देखने जाएं. वहां मिलते हैं!”

advertisement

रश्मिका का बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि ‘गुडबाय‘ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। यह 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

Related Articles