Advertisement

Google Map ने दिखाया गलत रास्ता, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार,दो मौत

गूगल मैप के जरिए कहीं का भी सफर बिना किसी परेशानी के तय किया जा सकता है। लेकिन, कई बार सफर करते हुए जीपीएस (GPS) की मदद लेने से परेशानी भी झेलनी पड़ती है, जिससे कभी सुनसान, उबड़-खाबड़ तो कभी-कभी ऐसे जगहों पर जीपीएस हमें ले जाता है, जिसके आगे का रास्ता बंद होता है। ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी के बरेली में, जहां जीपीएस ने कार में सफर कर रहे लोगों को अघूरे पुल का रास्ता दिखा दिया और कार पुल से नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, रामगंगा नदी का रुख बदलने से बरेली को बदायूं से कनेक्ट करने के लिए फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास बनाए गए पुल की एप्रोच रोड पिछले साल जुलाई मैं कट गई थी। जिससे गांव और पुल के बीचों बीच नदी बहने लगी और दूसरी तरफ से पुल का एक हिस्सा सीधे नदी की ओर खुल हुआ है। हालांकि, प्रशासन ने पुल की शुरुआत में एक पतली दीवार बनवाई थी, लेकिन ग्रामीणों ने इसे तोड़ दिया था। इसके बाद इस रास्ते पर आवागमन बंद कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की।

 

इस रास्ते से गुरुग्राम से शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर आ रहे थे। इन लोगों ने गूगल मैप का सहारा लिया और इस अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। वहीं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन द्वारा पहल नहीं किया गया। जिससे गुरुग्राम से शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर आ रहे लोगों के गूगल मैप के सहारे अधूरे पुल पर चढ़ने हादसा हो गया और तीन लोगों की जान चली गई।

Advertisement

Related Articles