हनुमान अष्टमी: आज शहर में दिनभर गूंजेगा जय हनुमान…

By AV News

उज्जैन। सोमवार को शहर में मंदिरों में हनुमान अष्टमी पर हवन पूजन का दौर सुबह से ही शुरू हो गया। जगह-जगह जय हनुमान के जयकारे गूंजते रहे। दिनभर आयोजन चलेंगे। कई जगह चल समारोह निकाले जाएंगे और भंडारे भी होंगे। शाम को महाआरती होगी।

भंडारे का आयोजन- श्री महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर जारी नौ दिनी हनुमान अष्टमी महापर्व अंतर्गत आज मुख्य आयोजन होंगे। महोत्सव संयोजक सुलभ शांतु गुरु ने बताया कि संध्या 7 बजे मुख्य आरती होगी। आरती के पश्चात महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा।

चल समारोह- श्री चैतन्य वीर हनुमान मंदिर एवं भक्त मंडल पानदरीबा के तत्वावधान में हनुमान अष्टमी के अवसर पर आज शाम 7.30 बजे चल समारोह निकाला जाएगा। जो पानदरीबा, कार्तिक चौक, दानी गेट, ढाबारोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होते हुए श्री चैतन्य वीर हनुमान मंदिर पानदरीबा पहुंचेगा। जहां पर महाआरती की जाएगी। यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव खन्ना ने दी।

अखंड रामायण पाठ: हनुमान अष्टमी के अवसर पर श्री हरिहर हनुमान सरकार के दरबार में अखंड रामायण पाठ रखा गया है। समाज सेवी प्रकाश पथरिया ने बताया कि स्वेज फार्म वार्ड क्रमांक 12 गली नंबर 2 स्थित श्री हरिहर हनुमान सरकार के दरबार में आकर्षक साज सज्जा की गई है। आज 23 दिसंबर की शाम 6 बजे मंदिर में हनुमान जी की महा आरती की जाएगी इसके पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। श्री हरिहर हनुमान सरकार भक्त मंडल की ओर से प्रतिवर्ष धार्मिक आयोजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है। मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

Share This Article