स्वर्णागिरी पर्वत पर ध्वज चढ़ाया

By AV News
xr:d:DAGB_QqyfcM:6,j:3603304124551023258,t:24041010

नव वर्ष के आगमन पर कई गांवों के श्रद्धालु पहुंचे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन हिंदू नव वर्ष के आगमन अवसर पर मंगलवार की सुबह नारायणा धाम से 1 किलोमीटर दूर स्वर्णागिरी पर्वत पर श्रद्धा भक्ति के साथ ध्वज चढ़ाया गया और सभी के सुख समृद्धि की कामना की गई। नारायणा धाम से कुछ दूरी पर स्वर्णागिरी पर्वत है। एक समय भगवान श्री कृष्ण अपने मित्र सुदामा के साथ लकडिय़ां बीनने के लिए स्वर्णागिरी पर्वत आए थे और उसके बाद लकडिय़ां लेकर नारायणा धाम पहुंचे।

स्वर्णागिरी पर्वत का विशेष महत्व है और यहां पर दर्शन करने के लिए वर्ष में कई बार श्रद्धालुजन आते रहते हैं। नव वर्ष के आगमन पर समाजसेवी विजयसिंह गौतम अपने साथियों के साथ तड़के स्वर्णागिरी पर्वत पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद ध्वज चढ़ाया। इस दौरान किशोर पांचाल, विजयसिंह चौहान, विक्रम शर्मा, ईश्वर शर्मा, अशोक आंजना, अंतरसिंह पटेल, राहुल सोलंकी, बहादुर सिंह, विक्रम पटेल, संतोष वर्मा, करणसिंह पटेल, इंदरसिंह पटेल, नीलेश शर्मा, लोकेश सूर्यवंशी, दिनेश बगाना आदि मौजूद थे।

Share This Article