Advertisement

ऐसे साफ करें काली आर्टिफिशियल जूलरी

आर्टिफिशियल जूलरी का समय के साथ काला होना निश्चित होता है, लेकिन आप इसे घर पर ही दोबारा चमका भी सकते हैं। कुछ लोग तो इस तरह की जूलरी को फेंक देते हैं, लेकिन कई डिजाइन ऐसी होती हैं जिन्हें दोबारा यूज करने का मन होता है। ऐसे में हम आपको आर्टिफिशियल जूलरी साफ करने का तरीका बता रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बेकिंग सोडा-पानी
हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें करना बहुत ही आसान है। जैसे कि बेकिंग सोडा किसी भी घर में आराम से मिल सकता है। आप आधा कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को अपनी जूलरी पर लगाएं और एक नरम टूथब्रश से रगड़ें। हल्के हाथ से स्क्रब करने के बाद साफ पानी से धो लीजिए।

 

सिरका-नमक
आर्टिफिशियल जूलरी को साफ करने के लिए विनेगर के साथ आपको नमक की जरूरत होगी। आप एक कप गरम पानी में एक चम्मच सिरका और थोड़ा नमक मिलाकर घोल बना लीजिए। इस मिश्रण में जूलरी को 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए। इससे गंदगी और कालापन साफ हो जाएगा। अब जूलरी को मिश्रण से निकालने के बाद साफ पानी धो लीजिए और सूती कपड़े से पोछ लें।

Advertisement

नींबू का रस
आप आर्टिफिशियल जूलरी को नींबू के रस से भी चमका सकते हैं। इसके लिए जूलरी लेमन जूस लगाकर 5- 10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि रस अच्छी तरह से जूलरी की सतह पर काम कर सके। थोड़ी देर बाद एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से जूलरी को हल्के हाथ से साफ स्क्रब करते हुए साफ करें। आखिरी में साफ पानी धोकर सूखा लें, फिर ये नई जैसी चमकने लगेगी।

Advertisement

Related Articles