Glowing Skin के लिए Glycerin का कैसे करें इस्तेमाल

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट हर बार सही साबित नहीं होते हैं. ऐसे में ग्लिसरीन एक नेचुरल ब्यूटी सीक्रेट है जो आपकी स्किन को शीशे जैसी चमक और गहराई से नमी देने का काम करता है. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ग्लिसरीन झुर्रियों, ड्राईनेस और डलनेस को दूर कर स्किन को बनाता है सॉफ्ट, स्मूद और यंग लुकिंग.आइए जानते हैं ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने का सही तरीका और इसके ब्यूटी बेनिफिट्स.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्लिसरीन का कैसे करें इस्तेमाल
फेस पैक के रूप में
सामग्री: एक चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू का रस (अगर त्वचा संवेदनशील है तो नींबू न डालें).
तरीका: सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
नाइट सीरम के रूप में
सामग्री: दो से तीन बूंद ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब जल.
तरीका: इन दोनों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें.सोने से पहले इसे अपने साफ चेहरे पर स्प्रे करें. सुबह आपको अपनी त्वचा मुलायम और चमकदार महसूस होगी.
मॉइस्चराइजर के साथ
सामग्री: आपका रोजाना का मॉइस्चराइजर और ग्लिसरीन की कुछ बूंदें.
तरीका: अपनी हथेली पर मॉइस्चराइजर लें और उसमें ग्लिसरीन की 2-3 बूंदें मिलाएं. इसे अपनी स्किन पर लगाएं. यह आपकी स्कित को दिन भर हाइड्रेटेड रखेगा.










