Advertisement

फार्मा कंपनी की HR मैनेजर से रेप

इंदौर की राऊ पुलिस ने एक फार्मा कंपनी की एचआर मैनेजर से रेप का केस दर्ज किया है। पीड़िता और आरोपी के बीच 10 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। आरोपी ने रेप के बाद शादी की बात से इनकार किया और पीड़िता से कहा कि वह रुपए ले ले और सब कुछ भूल जाए। पुलिस ने इस मामले में कारवाई की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

राऊ पुलिस के मुताबिक 32 साल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने करण पुत्र देवीसिंह यादव निवासी पहाड़सिंह पुरा जिला खरगोन पर केस दर्ज किया है। युवती के मुताबिक वह निजी फार्मा कंपनी में एचआर के पद पर काम करती है। उसकी पहचान 2013-14 में फेसबुक के माध्यम से करण से हुई।

 

दो साल बाद साल 2016 में करण ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। 2017 में करण ने पीड़िता के घर जाकर शादी का हवाला देकर जबरदस्ती संबंध बनाए। यह सिलसिला 2022 तक चला। इसके बाद करण के बर्थडे पर उसने कहा कि मैं परिवार से बात करके जल्द ही शादी करूंगा।

Advertisement

इसके बाद एक दिन उसने कहा कि शादी के लिए घर वाले नहीं मान रहे हैं। वे नहीं मानेंगे तो मैं शादी नहीं कर पाउंगा। मैं शादी के लिए कहती थी तो वह बात नहीं करता था। एक दिन करण इंदौर आया और पीड़िता से मारपीट कर कहा कि मैं उससे शादी करने लायक नहीं हूं। किसी और से शादी करने के लिए कहने लगा।

Advertisement

Related Articles