IAF Agniveer Recruitment 2022:वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आज से शुरू हुआ Registration

By AV NEWS

जानें कैसे करना है अप्लाई,समझें पूरी प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों (अग्निवीरवायु) की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तय की गई है।

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है।

वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।

शैक्षणिक योग्यता

क. साइंस विषयों के लिए

– आवेदक गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। या 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक  या फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स।

ख. साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 29 दिसंबर 1999 से 29 जून 2005 के बीच हुआ हो। अगर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के सभी चरण पास कर लेता है तो एनरोलमेंट के दौरान अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए। वह सीना 5 सेमी फुला सके।

आवेदन फीस – 250 रुपये

फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

इस Direct Link लिंक से करें आवेदन

भर्ती की अन्य खास बातें

वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।

अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।

सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।

अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/controller/showSignIn पर जाएं।

जिस्टर्ड अभ्यर्थी साइन इन करें। जो रजिस्टर्ड नहीं हैं, वह न्यू यूजर पर क्लिक करें।

सभी डिटेल्स भरें। ईमेल व एसएमएस पर आया ओटीपी डालें। ईमेल पर पासवर्ड आएगा।

ईमेल आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल कर साइन करें। अब नया पासवर्ड बनाना होगा।

नया पासवर्ड बनने के बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।

हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा।

जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी।

चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। ड्यूटी मुक्त किए जाने की स्थिति में उसे ब्याज लगाकर सेवा निधि पैकेज के तौर पर 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।

जानें भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून, 2022 से शुरू कर दी गई है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है।

जनें जरूरी तारीखें-:

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 20 जून, 2022

आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जून, 2022

आवेदन समाप्त होने की तारीख- 5 जुलाई, 2022

परीक्षा की तारीख- 24 जुलाई, 2022 से शुरू

अंतरिम चयन सूची जारी होगी- 1 दिसंबर, 2022

इनरोलमेंट की तारीख- 11 दिसंबर, 2022

इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:

ऑनलाइन टेस्ट।

शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)

मेडिकल टेस्ट।

अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022

इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022

Share This Article