R Ashwin बने Test में NO.1 बॉलर

By AV NEWS

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाने वाले स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। अश्विन आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने जसप्रीत बुमराह की बादशाहत को खत्म कर दिया है। वहीं, बल्ले से धमाल मचाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी लंबी छलांग लगाई है।इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 26 विकेट चटकाने का इनाम आर अश्विन को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है।

अश्विन जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वर्ल्ड के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। अश्विन के कुल 870 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कब्जा है। बुमराह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, बुमराह और हेजलवुड के रेटिंग पॉइंट बराबर हैं।

Share This Article